रोगियों को मिलेगी हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन की सेवाएं
लोहाघाट (चंपावत)। उप जिला अस्पताल में अब रोगियों को नियमित हड्डी रोग विशेषज्ञ और सप्ताह में दो दिन फिजीशियन की सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ अब नियमित सेवाएं देंगे। शुक्रवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश चोगले ने कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही फिजीशियन डॉ. यश मोहन सोनी और डॉ. दीपक सिंह रावत सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बृहस्पतिवार को अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। लंबे समय से अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन का पद रिक्त होने से मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही थी। मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल या खटीमा, हल्द्वानी की दौड़ लगाने को मजबूर थे। हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन की सेवाएं मिलने से रोगियों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने पर लोगों ने खुशी जताई है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, सचिन जोशी आदि ने सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का आभार जताया।