छात्रों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी
एम्स की ओर से मुनि की रेती स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल में युवा जोश यूथ वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के साथ सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। इसके साथ शिक्षकों को भी मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में एम्स की सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि यदि युवा वर्ग रचनात्मक सोच व संकल्प के साथ प्रतिदिन अपनी आदतों में बदलाव लाने की ठानें तो काफी हद तक सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई और व्यायाम करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया, मोबाइल फोन, इंटरनेट का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। कहा कि ऐसा करने से ही युवा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। सत्र में 120 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।