Tue. Apr 29th, 2025

झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा, वाहन में देहरादून के छात्र थे सवार; पांच की मौत-सड़क पर बिखरे शव

मसूरी। Mussoorie Accident: पहाड़ों की रानी मसूरी शनिवार तड़के दर्दनाक हादसे से दहल गई। यहां झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौके पर मौत हुई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल महिला का अभी दून हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्‍थल का जायजा लिया बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्‍त फोर्ड कार में कुल छह लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड कार में चार पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। बताया गया कि चूनाखाल झाड़ीपानी मार्ग पर शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिरा

अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से दो लोगों की और मौत हो गई है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं।

मृतक

  • दिग्नश प्रताप सिंह, छात्र आईएमएस
  • अमन राणा, छात्र आईएमएस सेलाकुई
  • आशुतोष तिवारी, आईएमएस पासआउट
  • हरद्यांश चंद्र, डीआईटी
  • तनु रावत, आईएमएस

घायल

  • नैंसी, निवासी मेरठ

त्यूणी से आगे निमगा में खाई में गिरे दो व्यक्ति

सीमांत तहसील से जुड़े निमगा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर बीती रात को संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गए।

लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड चकराता द्वारा इन दिनों निमगा गांव को यातायात सुविधा से जोड़ने वाले ढ़ाई किमी लंबे संपर्क मार्ग का सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता के चलते मार्ग का कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया था।

बताया जा रहा है सड़क कार्य बंद होने से ठेकेदार के साथ काम कर रहे कुछ मजदूर रात में खाना खाकर डेरे में सोने जा रहे थे। इस दौरान शौच के लिए रात में बाहर गए दो मजदूर संतुलन बिगड़ने से पहाड़ की चोटी से नीचे खड्ड में गिर गए। एक की मौके पर मौत हुए और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक

  • हिमांशु पुत्र संजू, उम्र 21, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तरप्रदेश।
  • विकास पुत्र सतपाल, उम्र 27, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर उत्तरप्रदेश।

पुलिस चेक पोस्ट पर चढ़ी बस

वहीं रुड़की में शनिवार की सुबह हरिद्वार से राजस्थान जा रही बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण बस नारसन बॉर्डर पर हाईवे के बीचों-बीच बनी पुलिस चेक पोस्ट के कमरे पर चढ़ गई। कमरे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और बस पलट गई।

बताया गया कि बॉर्डर पर तैनात पीआरडी जवान नरेश पाल चेक पोस्ट पर ड्यूटी करता है, जिसने भागकर जान बचाई। उसे हल्की-फुल्की चोट आई। बस में सवार सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोट पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *