वनाग्नि से सांस और आंखों में जलन के मरीज बढ़े
अल्मोड़ा। जंगलों में आग से वातावरण में फैला धुआं लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। वनाग्नि के धुएं से आंखों में जलन, सांस के मरीजों में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह जहां एक दिन में सांस और आंखों में जलन के सात से आठ मरीज आते थे वहीं शुक्रवार को हुई 350 ओपीडी में से 10 से 15 मरीज सांस, आंख में जलन संबंधी रोगों के थे। सांस संबंधी मरीज उपचार को आ रहे हैं। धुएं से सांस के मरीजों की दिक्कत बढ़ जाती है। मरीजों को बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। -डॉ. हरीश आर्या, फिजिशियन जिला अस्पताल अल्मोड़ा।