राष्ट्रीय लोक अदालत 11 मई को
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई को होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा यादव ने बताया कि 11 मई को सुबह 10 बजे से पिथौरागढ़ जिला न्यायालय और इसके अधीनस्थ न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें सुलह समझौते योग्य फौजदारी के शमनीय मामलों, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, श्रमिक क्षतिपूर्ति, वैवाहिक और दीवानी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति सुलह समझौते से मामलों को निस्तारित कराना चाहते हैं वे संबंधित न्यायालय या अधिवक्ता के माध्यम से पंजीकृकरण करा सकते हैं।