गर्मी ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अभी और तपेंगे मैदानी इलाके; इन जिलों में हो सकती है बारिश
हल्द्वानी में दो दिन से गर्मी सितम ढा रही है। रविवार को पारा शनिवार के मुकाबले आधा डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो मई महीने में पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मैदानी इलाके फिलहाल गर्मी से और तपेंगे। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार रुद्रपुर-हरिद्वार में हीट वेव की आशंका है जबकि पर्वतीय जिलों में कहीं-हल्की बारिश हो सकती है।
पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रविवार का तापमान मई माह में पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक है। अभी तापमान तराई क्षेत्र में 42-43 डिग्री तक जाएगा। हालांकि पर्वतीय जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस साल लू अन्य सालों की अपेक्षा 15 से 20 दिन ज्यादा रहेगी।
मार्च से ही बढ़ने लगा था तापमान