Wed. Apr 30th, 2025

जंगलों की आग की धुंध पिंडारी ग्लेशियर तक पहुंची

गरुड़ (बागेश्वर)। पिंडारी ग्लेशियर साहसिक अभियान पर गया गरुड़ क्षेत्र के बुद्विजीवियों का 10 सदस्यीय दल रविवार देर शाम गरुड़ लौटा आया। साहसिक दल के लौटने पर गरुड़ क्षेत्र के लोगों ने उनका बैजनाथ में भव्य स्वागत किया। दल के लीडर डाॅ. हरेंद्र रावल ने बताया जंगलों की आग की धुंध ग्लेशियरों तक पहुंचने से वहां का वातावरण प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार गरुड़ क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और साहसिक अभियान में रुची रखने वालों का एक दल चार दिन पहले राइंका लोहारचौरा के प्रधानाचार्य डाॅ. हरेंद्र रावल के नेतृत्व में पिंडारी ग्लेशियर को निकला था। एडवेंचर दल जीरो प्वाइंट पर भारत का तिरंगा फहराने के बाद रविवार को सकुशल बैजनाथ पहुंचा। एडवेंचर दल के सदस्यों ने बताया जंगलों की आग की धुंध से वहां भी साफ-साफ ग्लेशियर नजर नहीं आ रहे थे। पर्वतारोही जूनियर हाईस्कूल बद्रीनाथ के प्रधानाध्यापक दलीप भाकुनी, शिक्षक भूपेंद्र चौहान ने बताया द्वाली और फुरकिया में अभी भी बहुत बर्फ है। दल में राइंका अमस्यारी के प्रवक्ता जुगल किशोर जोशी, विनोद कुमार तोमर, अमर चौहान, जयराज चौहान, हरेंद्र नेगी, प्रदीप गढि़या, डाॅ. विकास मुकौटा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *