विधायक ने हाईस्कूल बोर्ड के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
श्रीनगर। देवप्रयाग क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश और जनपद में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है। रविवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम में विधायक ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। समारोह में प्रदेश की मेरिट सूची में 99 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे ग्राम कोठार के आयुष शाह, मालूमरोड़ा के शुभम सिंह पंवार के 97.60 फीसदी, पंचूर की आस्था बिष्ट की ओर से 95.60 फीसदी, मलेथा गांव की प्रिया द्वारा 95.20 फीसदी व गड्डी मडला देवप्रयाग के अभिनव द्वारा 94.60 फीसदी अंक प्राप्त करने पर विधायक ने खुशी जताई। विधायक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुरेश कोटियाल, राकेश बडोनी, मोहन कुमांई, पारस, प्रमेंद्र पंवार, नरेंद्र कुंवर, अमरजीत मौजूद थे।