Sat. May 24th, 2025

4305 बच्चों ने दी नीट की परीक्षा

हल्द्वानी। शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नीट के लिए 4438 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 4305 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 133 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शहर के गुरु तेग बहादुर में 692, सेंट थेरेसा में 473, बीयरशिवा में 469, डीएवी पब्लिक स्कूल में 462, निर्मला कांवेंट में 472, नैनी वैली में 470, सिंथिया में 439 और यूनिवर्सल कांवेंट में 828 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सीबीएसई की हल्द्वानी सिटी कॉर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *