केंद्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में हुए रंगारंग
चंपावत। यहां बाजरीकोट स्थित एसएसबी की पंचम वाहिनी में स्थापित केंद्रीय विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बच्चों ने बढ़ चढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वाहिनी के खेल मैदान में हुए वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष और कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का भावी भविष्य हैं। आज जो छात्र अपनी मेहनत और लगन से पढ़ रहे हैं। खेलकूद और अन्य क्रियाकलापों में भाग ले रहे हैं वह भविष्य में अवश्य कामयाब होंगे। इससे पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गुप्ता और अन्य शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। संगीत शिक्षिका गीतिका के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य, लोकगीत, नाटकों के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक सीएस पांडेय ने सभी का आभार जताया। समारोह का संचालन शिक्षिका सुचित्रा ने किया