Mon. Nov 25th, 2024

पानी की बर्बादी पर 10 नोटिस जारी, नई पाइप लाइन बिछाने के निर्देश

पेयजल की बर्बादी पर अलग-अलग क्षेत्रों में 10 नोटिस जारी किए गए हैं। मोहन बस्ती भागीरथीपुरम में पेयजल लाइन बढ़ाने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके अलावा पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर और सोशल मीडिया पर मिलीं 50 शिकायतों में 30 का निस्तारण कर लिया गया है। पेयजल समस्या के निराकरण और पानी की बर्बादी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाइपलाइन लीकेज या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नंबर 18001802525 और 18001804109 पर कॉल की जा सकती है।सोमवार को जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता (नगरीय) राजीव सैनी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर धीमे प्रेशर से पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि मोहन बस्ती के लिए मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नई पाइप लाइन बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की जरूरत है। बताया कि 63 एमएम पाइप की मांग कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *