गुलदार की दहशत : शुक्लापुर और अंबीवाला क्षेत्र में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
प्रेमनगर क्षेत्र से सटे इलाकों में गुलदार की दहशत को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है। यहां शुक्लापुर और अंबीवाला में कई दिनों से गुलदार की दहशत है। क्षेत्र में गुलदार ने कई मवेशियों को निवाला बनाया और गत शनिवार को एक युवक पर हमला भी किया था। वन विभाग के कैमरा ट्रैप में गुलदार दिखा भी है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। प्रेमनगर के पास चाय बागान से सटे इलाकों में करीब दो माह से गुलदार की दहशत बनी हुई है। गत बुधवार को शुक्लापुर के पास गुलदार ने क्षेत्र में चर रहे बछड़े पर हमला कर दिया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बीते कुछ समय में क्षेत्र में कई मवेशियों व लावारिस कुत्तों को गुलदार निवाला बना चुका है। गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग पर वन विभाग ने क्षेत्र में एक कैमरा ट्रैप लगाया था। हालांकि, इसके बाद क्षेत्रवासियों का कहना है कि बीते शनिवार रात करीब एक बजे अंबीवाला निवासी हिमांशु एक शादी समारोह में टेंट का कार्य कर वापस लौट रहा था। उसी वक्त चाय बागान से सटे अंबीवाला प्राथमिक विद्यालय के पास गुलदार ने हिमांशु पर हमला कर दिया। युवक ने शोर मचाते हुए खुद को गुलदार के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। काफी संघर्ष के बाद गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग गया। अंबीवाला, संजय कॉलोनी, शुक्लापुर, मोतीपुर, लक्ष्मीपुर समेत चाय बागान से सटे इलाकों में गुलदार की दहशत बढ़ गई है। रविवार देर शाम प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार के निर्देश पर क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया। इसके अलावा वन कर्मियों ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। क्षेत्रवासियों से अकेले जंगल की ओर से न जाने की अपील की जा रही है