चारधाम यात्रा में मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर यमकेश्वर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने लक्ष्मणझूला स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को यात्राकाल के दौरान मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सोमवार को हुई बैठक में एसडीएम चतर सिंह चौहान ने कहा कि यात्राकाल में देश-विदेश के पर्यटक लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पहुंचते हैं। इसके लिए क्षेत्र में पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत व्यवस्था सड़क, बिजली, पथ-प्रकाश, सफाई, यातायात, पेयजल समेत विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाएं जरूरी हैं। उन्होंने जलसंस्थान के अधिकारी को सड़क किनारे लगे पेयजल स्टैंड पोस्टों को दुरुस्त करने के साथ उनमें पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिकारी को एसडीएम ने पथ प्रकाश की व्यवस्था समेत क्षेत्र में बिजली निर्बाध रखने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी से यात्राकाल रूट पर सड़कों के मरम्मतीकरण के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम ने व्यापार मंडल से यात्राकाल के दौरान स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी, एसडीओ मुनिकीरेती एमएस नेगी, जलकल अभियंता एवीएस रावत, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा, लोनिवि के अपर सहायक अभियंता मैनपाल सिंह, टैक्सी टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन लक्ष्मणझूला के अध्यक्ष भगत पयाल, नारायण सिंह रावत, ओमप्रकाश शर्मा, उदय सिंह नेगी, अनिल राणा आदि शामिल रहे।