Thu. May 1st, 2025

योजनाओं का छूटा साथ तो टैंकरों से बुझी प्यास

अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने और जंगलों की आग से पेयजल योजनाओं का साथ छूटने लगा है, इससे जल संकट गहरा गया है। योजनाओं से जलापूर्ति न होने से धौलादेवी, लगमड़ा सहित अन्य विकासखंडों के कई हिस्सों में लोग परेशान रहे। जल संस्थान ने टैंकरों से पानी बांटकर लोगों की प्यास बुझाई। सोमवार को जिले के बाराकोट, मौनी, सकन्याड़ी, कपकोट, चामी, गधोली, डीनापानी, शीतलाखेत, हवालबाग में जलापूर्ति ठप रही। योजनाओं से पानी नहीं आया और नल सूखे रहे। ऐसे में क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए जूझती रही। लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी।

सूचना के बाद जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर, पिकअप, डंपरों से पानी बांटा। लोग खाली बर्तनों के साथ टूट पड़े। कुछ लीटर पानी मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जल संस्थान के जेई विरेंद्र मेहता ने कहा कि जलस्तर घटने से पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति घट गई है। ऐसे में दिक्कत आ रही है। टैंकरों से लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *