लोकसभा चुनाव 2024 : घरों में बने बूथ, किसी ने खाट तो कोई पलंग पर बैठ चुना अपना सांसद
खंडवा, मांधाता और पंधाना में घर-घर पहुंचा मतदान दल, पहले दिन 903 ने डाले डाक मत, इसमें 85 प्लस के 612 और 282 दिव्यांग ने किया मतदानvलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 13 मई को है। रविवार को केंद्रों पर पहुंचे में असमर्थ वोटर्स के डाल मत डाले गए।
पहले दिन 903 वोटर्स ने मतदान किया है। इसमें 85 प्लस के 612 और 282 दिव्यांग वोटर्स शामिल हैं। मतदान के दौरान घरों में बूथ बनाए गए। इस दौरान किसी ने पलंग तो किसी ने खाट पर बैठकर अपना सांसद चुना। पहले दिन अनुपस्थित मतदान की रिपोर्ट के अनुसार मांधाता विस क्षेत्र में 224 लोगों ने मत डाले।