Sun. May 19th, 2024

वनाग्नि के कारण दून पंतनगर वाया पिथौरागढ़ हवाई सेवा बाधित

पंतनगर। देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ हवाई सेवा पिछले चार दिन से ठप है। उड़ान सेवा पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग से उत्पन्न कम दृश्यता के कारण बाधित है। पिथौरागढ़ में नैनी सैनी एयरपोर्ट के आसपास के जंगलों में आग लगी हुई है। इससे वहां के रनवे पर दृश्यता सिमटकर मात्र 1200 से 1500 मीटर के आसपास रह गई है। किसी भी विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए न्यूनतम दृश्यता तीन हजार मीटर होनी चाहिए। कंपनी प्रबंधन ने तीन मई से दृश्यता बढ़ने तक हवाई सेवा को स्थगित कर दिया है। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने बीती दो फरवरी को इस व्यावसायिक हवाई सेवा का शुभारंभ करने के बाद 26 फरवरी से नियमित फ्लाइट शुरू की थी। लगभग ढाई माह तक बेहतर सेवा चली।

फ्लाई बिग कंपनी इस हवाई मार्ग पर 19 सीटर विमान का संचालन कर रही है। देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच संचालित यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत है। इसमें टिकट का 60 प्रतिशत किराया यात्री, जबकि 40 प्रतिशत किराया प्रदेश सरकार वहन करती है। इस वजह से यात्रियों को पंतनगर से पिथौरागढ़ के बीच मात्र 999 रुपये (विभिन्न कर अलग से) खर्च करने पड़ते हैं और यह दूरी मात्र 50 मिनट में तय हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed