हर हाल में सुनिश्चित हो पेयजल आपूर्ति : डीएम
जिलाधिकारी के जनसुनवाई कार्यक्रम में पेयजल का मुद्दा उठा। डीएम सोनिका ने जल संस्थान के अफसरों से कहा कि पेयजल एवं पेयजल लाइन लीकेज से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें। शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें। पीने के पानी की आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित न हो। अगर किसी भी क्षेत्र में पेयजल के संकट की सूचना आई तो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में डीएम सोनिका ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ऋषिपर्णा सभागार में जन समस्याएं सुनीं। 95 लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं बताईं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का मूल्यांकन कर समस्याओं का निराकरण करें। जिलाधिकारी के समक्ष भरण पोषण, भूमि विवाद, सीवर, पेयजल लाइन सहित विद्युत, शिक्षा पुलिस, एमडीडीए, वन आदि विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व रामजीशरण शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी उपस्थित रहे।