डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए कराई जाए फॉगिंग : डीएम
शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इसमें डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पतालों में बेड और ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि शासकीय एवं निजी स्कूल में बच्चों को फुल ड्रेस में ही बुलाया जाए। डीएम ने सीएमओ से कहा कि अस्पतालों में व्यवस्थाएं बनाई जाएं। सरकारी और निजी अस्पतालों को डेंगू के मानकों के अनुरूप व्यवस्था बनाने और रिजर्व बेड का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए। ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। नगर निगम एवं नगर निकाय के अधिकारियों को पूर्व तैयारी के साथ एक्शन प्लान बनाने के साथ ही क्षेत्रों में फाॅगिंग एवं स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ झरना कमठान, सीएमओ डॉ. संजय जैन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. अविनाश खन्ना आदि मौजूद रहे।