Mon. Nov 25th, 2024

बाहुबली’ के और पार्ट्स बनेंगे:डायरेक्टर एसएस राजामौली बोले-‘बाहुबली’ के प्रमोशन पर कुछ खर्च नहीं किया

फिल्ममेकर एसएस राजामौली हाल ही में अपकमिंग एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की प्रेस कांफ्रेंस में नजर आए। इस दौरान उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ की फ्रैंचाइजी के बारे में भी बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट्स के प्रमोशन पर उन्होंने बिल्कुल पैसा खर्च नहीं किया।

‘बाहुबली’ के लिए प्रमोशन बजट जीरो था

राजामौली ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने फिल्म प्रमोशन पर पैसा न खर्च करने के लिए काफी होमवर्क किया था।

राजामौली बोले-‘जब हमने ये तय किया कि हम प्रमोशन के लिए जीरो बजट रखेंगे तो हमने इस पर कोई भी पैसा खर्च नहीं किया। हमने किसी न्यूजपेपर या वेबसाइट को पोस्टर लगाने के लिए पैसा नहीं दिया। हमने इस बात पर होमवर्क किया कि हम पैसे खर्च किए बिना कैसे प्रमोशन करें। हमने काफी सारे वीडियो बनाए। हमने इंटरनली डिजिटल पोस्टर्स बनाए। हमने कैरेक्टर्स से जुड़े वीडियो बनाए तो इससे काफी पब्लिसिटी हुई लेकिन हमें कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ा। हमने केवल दिमाग और समय लगाया और काम बन गया।’

राजामौली ने आगे कहा, ‘हर फिल्म अलग होती है। हर प्रोडक्ट अलग होता है लेकिन एक फिल्ममेकर होने के नाते आपकी हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि नई ऑडियंस को कैसे जोड़ें और अपने प्रोडक्ट में इंटरेस्ट पैदा करें।’

इस इवेंट में राजामौली से पूछा गया कि क्या दो पार्ट आने के बाद फिल्म ‘बाहुबली’ की फ्रैंचाइजी आगे बढ़ेगी तो उन्होंने कहा, ‘बाहुबली’ सिर्फ एनिमेटेड सीरीज में ही आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि इन्हें अन्य मीडियम में भी आगे बढ़ाया जाएगा। अभी इस प्लेटफॉर्म पर उसके बारे में बात करने का सही समय नहीं है।’

इस बात पर ‘बाहुबली’ के प्रोड्यूसर शोबू यरलागड्डा ने भी सहमति जताते हुए कहा, ‘बाहुबली’ सीरीज की अब तक की फिल्में तो केवल एक छोटा सा हिस्सा हैं। इस पर तो कई फ्रैंचाइजी बन सकती है।’

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘बाहुबली’

एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की बात करें तो ये 17 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। वहीं फिल्म ‘बाहुबली’ 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म तेलुगु और साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

साथ ही ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म भी रही। प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ भारत की पहली फिल्म है जिसने महज 10 दिन में हजार करोड़ रुपए कमाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *