चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में पंजीकरण आज से
चारधाम यात्रा के लिए आज (बुधवार) से ऋषिकेश में पंजीकरण शुरू किया जाएगा। पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिषद के अपर निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए बुधवार सुबह 5 बजे से ट्रांजिट कैंप में चारधाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा। बताया कि इसके लिए ट्रांजिट कैंप में आठ काउंटर बनाए गए हैं। सभी काउंटरों पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बताया कि पंजीकरण के लिए तीन शिफ्ट में कर्मचारी काम करेंगे। एक शिफ्ट सुबह 5 बजे दोपहर 2 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेगी। एक शिफ्ट जनरल होगी जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है।