जंबो कमेटी करेगी प्रदूषण करने वाले शहरों का सर्वे
रुद्रपुर। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जल निगम, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड, आरएम सिडकूल, सहायक नगर आयुक्त की संयुक्त कमेटी बनाएं। ये कमेटी प्रदूषण करने वाले संस्थानों, शहरों आदि का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि शहर में कितने घर हैं व कितनी जनसंख्या है और कितना कूड़ा एकत्र हो रहा है, उसकी पूरी डिटेल बनाकर प्रस्तुत करेें। ताकि पता चल सकें कि जनसंख्या के मानक के आधार पर कूड़ा एकत्र हो रहा है या नहीं।