ड्रोन से की जाएगी ट्रैफिक की निगरानी
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा में इस बार भी गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे के संकरे स्थानों पर गेट सिस्टम से वाहनों की आवाजाही होगी। वहीं ट्रैफिक की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भीड़ नियंत्रण के लिए डंडी-कंडी का नंबर सिस्टम से संचालन होगा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर ऐसे छह रूट चिह्नित किए गए हैं। गंगनानी से झाला और स्यानाचट्टी से जानकीचट्टी आदि जहां भी हाईवे संकरा है और ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, वहां पर गत वर्ष की तरह गेट सिस्टम से वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी। जाम न लगे इसके लिए इंटर सेप्टर व मोबाइल टीम भी तैनात की जाएगी। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर अत्यधिक भीड़ प्रबंधन के लिए डंडी-कंडी को नंबर सिस्टम से चलाया जाएगा। वहीं घोड़ा-खच्चरों की भीड़ बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा। सोनगाड़, हेल्गूगाड़, सुनगर, बंदरकोट व डाबरकोट आदि भूस्खलन जोन व ट्रैफिक जाम संभावित स्थलों के पास टूरिस्ट पुलिस असिस्टेंट बूथ की स्थापना की जाएगी, जिसमें दिन-रात पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इस मौके पर सीओ प्रशांत कुमार, टीआई राजेंद्र नाथ, मनोज असवाल, सचिन कुमार आदि रहे।