तेज हवा से कई इलाकों की चार घंटे गुल रही बिजली, फ्लेक्सी टफ का तार टूटने से 25 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित

काशीपुर। धूल भरी तेज हवा से कुछ स्थानों पर बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बत्ती गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में हवा की गति कम होने पर बिजली आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे से तेज रफ्तार से हवा चलने लगी जिसके चलते रामनगर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास समेत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली लाइनों में फॉल्ट आ गया। हवा की रफ्तार तेज होने के कारण ऊर्जा निगम को एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे के बाद हवा की गति कम होने पर आपूर्ति शुरू की जा सकी। लाइन शुरू करते समय कई स्थानों पर लाइनों में फॉल्ट पाए गए। करीब एक बजे फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई। वहीं सूत्रों के अनुसार महुआखेड़ा गंज स्थित फ्लेक्सी टफ की एचटी लाइन का तार टूट गया जिससे फैक्टरी में दोपहर करीब एक बजे लाइन मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।
काशीपुर। ऊर्जा निगम के मुताबिक महुआखेड़ा गंज क्षेत्र में लाइन पर पेड़ गिर गया। प्रतापपुर में पेड़ की छटाई की गई। इससे नंदनगर, बांसखेड़ा, गिरीताल, चामुंडा विहार, मानपुर, रामनगर रोड, प्रतापपुर, कुंडेश्वरी, प्रतापपुर, पटेल नगर, नारायण नगर आदि क्षेत्रों की बिजली करीब चार घंटे बंद रही। सुबह से ही तेज हवा चलने पर एहतियात के तौर पर सप्लाई बंद की गई थी। दोपहर में हवा की गति कम होने पर आपूर्ति बहाल कर दी गई। कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है।
– अनिल वर्मा, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम काशीपुर