Fri. Nov 22nd, 2024

बांसवाड़ा में जनता क्लिनिक का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर:दवाओं पर टाइम-टेबल मिला, बोले- दूसरों को भी यहां विजिट करवाओ

बांसवाड़ा कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव बुधवार को मधुबन कॉलोनी के अली चैंबर स्थित जनता क्लिनिक में निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर व्यवस्थाएं देख उन्होंने खुशी जाहिर की और बेहतरीन व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार और जनता क्लिनिक के डॉ. मुनव्वर हुसैन ने जनता क्लिनिक में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकरी दी।

डॉ. मुनव्वर हुसैन ने बताया- यहां पर एनसीडी को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों का डाटा भी रखा जा रहा है। इसके लिए तैयब फाउंडेशन की ओर से रिकॉर्ड फाइल बनाई गई है। जिसमें मरीज का पूरा लेखा-जोखा रखा जा रहा है। इस पर डॉ इंद्रजीत यादव ने एक पेशेंट का रिकॉर्ड भी चेक किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने निशुल्क दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर दवाओं को सही तरीके से रखा गया था। साफ-सफाई भी उच्च गुणवत्ता की पाई गई। इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यहां पर प्लान बनाकर अन्य अस्पतालों के प्रतिनिधियों की भी विजिट कराई जाए। जिससे वह आइडिया लेकर अमल में ला सके। डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि एनसीडी में मरीज का फॉलो-अप लेना बहुत जरूरी है। इसलिए पेशेंट के फॉलो-अप पर विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान स्टाफ शर्ली जॉय, हिमांशु ताबियार, पुष्पा शर्मा, अलका लबाना, रुचिता चौधरी, सूरज से भी बातचीत कर जानकारियां ली।

डॉ. मुनव्वर हुसैन ने बताया कि जल्द ही जनता क्लिनिक का पूरा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है। सभी स्टाफ को टैबलेट दिए जाएंगे। इसी आधार पर पेशेंट का पंजीयन होगा। डॉक्टर द्वारा दवाइयों की स्लिप भी ऑनलाइन भरी जाएगी। निशुल्क दवा भी ऑनलाइन देखकर मरीज को दी जाएगी।

दवाओं पर टाइम टेबल देखकर कहा- अच्छा प्रयास
निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर जब उन्होंने देखा कि दवाओं पर पहले ही समय सारणी लगाई हुई थी। जिससे पेशेंट को देने के दौरान टिक कर दी जा सके। जिससे मरीज को कौनसी दवा कब लेनी है, वह आसानी से समझ में आ सके। यह देख जिला कलेक्टर ने कहा कि समय सारणी हिंदी में है, यह अच्छा प्रयास है। आजकल सभी शॉट में करने के लिए गोले कर देते है। लेकिन आपके यहां यह अच्छा प्रयास है। इस दौरान यूपीएम डॉ. वनिता त्रिवेदी, डीपीसी आईईसी अमित शाह सहित जनता क्लिनिक का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *