15 मई से 15 जून तक होगी कल्याणी की सिल्ट की सफाई
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक ली। उन्होंने रुद्रपुर की कल्याणी के साथ ही काशीपुर की बहल्ला, ढेला नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम रूद्रपुर व अधिशासी अभियंता सिंचाई को टीम लगाकर 15 मई से 15 जून तक कल्याणी नदी की सिल्ट साफ करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जल निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जनपद में बन रहे एसटीपी प्लांट का निर्माण समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसटीपी निर्माण से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की। जनपद में नदियों की विशेष परिस्थितियों के कारण बाढ़ प्रभावित एवं बाढ़ संभावित क्षेत्रों का डाटा संकलित करने को कहा। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले सोलिड एवं लिक्विड वेस्ट आदि के निस्तारण के लिए औद्योगिक इकाईयों को चिह्नित करने के के लिए कहा। बैठक में डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, नामित सदस्य पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि उपस्थित रहे।