नगर क्षेत्र में दुकानों के बाहर हटाया गया अतिक्रमण
उत्तरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा के लिए नगरपालिका सहित तहसील प्रशासन की ओर से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। संयुक्त टीम ने पूरे नगर क्षेत्र में दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने पर आठ लोगों के चालान किए। बुधवार को नगरपालिका और तहसील प्रशासन की टीम ने नगर क्षेत्र में दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाया। संयुक्त टीम ने तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल और अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान के नेतृत्व में यह अभियान चलाया। टीम की ओर से ज्ञानसू सहित मुख्य बाजार, भैरव चौक,भटवाड़ी रोड़ में दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की।
टीम ने आठ लोगों के चालान कर 3800 की धनराशि वसूली। तहसीलदार सुरेश सेमवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में दुकानों के बाहर सड़क और नालियों पर अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर के सभी क्षेत्रों से अतिक्रमण को हटाया जाए। टीम में जीत सिंह गुसाईं, संदीप चौहान, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।