मनेरा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा ट्यूबवेल
उत्तरकाशी। नगर पालिका के मनेरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। जल संस्थान उत्तरकाशी ने मनेरा क्षेत्र में ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में शामिल मनेरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्राकृतिक स्रोत से आने वाली पेयजल लाइन पर निर्भर है, लेकिन वर्तमान में पेयजल स्रोत पर पानी घटने से किल्लत बनी हुई है। जिसके चलते लोग हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति करने को मजबूर हैं। समस्या को देखते हुए जल संस्थान उत्तरकाशी ने क्षेत्र के लिए 12 इंच बोर का एक बड़ा ट्यूबवेल निर्माण की योजना तैयार की है, जिसका निर्माण दिलसौड़ गांव के लिए जाने वाले मार्ग के पास प्रस्तावित है। जल संस्थान उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता एससी रमोला ने बताया कि ट्यूब वेल निर्माण के लिए करीब डेढ़ करोड़ की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसे मंजूरी मिलते ही ट्यूबवेल का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा।