Wed. Apr 30th, 2025

हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे से चारधाम यात्रा के लिए बसों का होगा संचालन

पछवादून के पहले अंतरराज्यीय बस अड्डा हरबर्टपुर से भी चारधाम यात्रा के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बस अड्डे पर चारधाम यात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी। यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय का एक काउंटर खोला जाएगा। हरबर्टपुर चौक पर आने वाली बसों को भी अब बस अड्डे पर भेजने की तैयारी की जा रही है। विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में व्यवस्था लागू हो जाएगी। विधायक ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पौराणिक काल से चारधाम यात्रा की शुरुआत माता यमुना के दर्शन के साथ होती है। उन्होंने कहा कि विकासनगर यमुनोत्री धाम का प्रवेश द्वार है। बताया कि चारधाम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने पर्यटन सचिव, परिवहन सचिव, संभागीय परिवहन कार्यालय, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और पुलिस अधिकारियों से वार्ता की है। उन्होंने बताया कि इस बार चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे से भी यात्रा बस चलाने की तैयारी है। बताया कि बस अड्डे पर चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर की व्यवस्था होगी। वाहनों की फिटनेस और ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए उप संभागीय कार्यालय का भी एक काउंटर खोला जाएगा। बताया कि संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।  विधायक ने बताया कि बसों के अव्यवस्थित संचालन के चलते आए दिन हरबर्टपुर चौक पर जाम लगता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस को चौक पर आने वाली सभी बसों को हरबर्टपुर बस अड्डा भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *