Tue. Apr 29th, 2025

उत्तराखंड के राज्यपाल पहुंचे सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई, हाईटेक नर्सरी में तैयार की जा प्रजातियों के बारे में ली जानकारी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बुधवार को सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई का भ्रमण किया। केंद्र के निदेशक डॉ. नृपेंद्र चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि 21वीं शताब्दी का यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि एरोमेटिक सेक्टर की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। कहा कि राज्य के युवाओं के जोश और महिलाओं के समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें इस सेक्टर से जोड़ने का प्रयास किए जाएगा। राज्यपाल ने उत्कृष्ट केंद्र में स्थापित बीज अंकुरण कक्ष, हाइटेक ग्रीन हाउस और एंटीइनसैक्ट नेट हाउस का भी भ्रमण किया। उन्होंने यहां की गतिविधियों की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने अगरवुड पौधा लगाया। भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने हाईटेक नर्सरी में तैयार की जा रही सिनामाॅन, सुरई, निमरू तथा हेंप प्रजातियों के बारे में जानकारी ली। सगंध पौधा केंद्र के एरोमेटिक कॉप गार्डन के पूरा प्रक्षेत्र में रोपित विभिन्न प्रजातियां और लेमनग्रास, डैमस्क रोज, जापानी मिन्ट, अजवाइन, वन तुलसी, साल्विया आदि का निरीक्षण भी किया। वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. हेमा लोहानी ने कैंप में स्थापित स्टेट ऑफ आर्ट, साइंस प्रोडक्ट डेवलपमेंट, बायो साइंस केमिकल, साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन और परफ्यूमरी प्रयोगशालाओं में चल रहे शोध कार्यक्रमों से राज्यपाल को अवगत कराया।  राज्यपाल ने प्राकृतिक सगंध धरोहर को पूरे विश्व में फैलाए जाने के लिए कैंप को मिशन मोड में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। हाईटेक नर्सरी में पौधों की गुणवत्ता के लिए एआई तकनीक के इस्तेमाल करने पर जोर दिया। कहा कि सगंध सेंटर में अपनी पहचान को पुर्नस्थापित करने के लिए 108 पेटेंट प्राप्त करने और विभिन्न देश-विदेश के अनुसंधान संस्थानों से 108 एमओयू संपादित करने के लिए प्रयास किए जाएं। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुनील शाह, आरके यादव, डॉ. जफर हैदर, डॉ. ललित अग्रवाल, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अनिल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *