Wed. Apr 30th, 2025

कैंसर के इलाज पद्धतियों पर व्याख्यान दिया

गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। हिमालयन ग्राम विकास समिति फुटसिल में दो दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर भारत रत्न प्रो. सीएनआर राव, उनकी धर्मपत्नी प्रो. इंदुमती राव, इंदिरा वल्दिया, प्रो. बीडी लखचौरा और यू कास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत वर्चुअल जुड़े रहे। बुधवार को साइंस आउटरीच कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रो. सीएन राव ने कहा कि हिमालय के बच्चे अत्यधिक प्रतिभाशाली है। इन पर लगातार काम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने डॉ. खड्ग सिंह वल्दिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। यू कास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि साइंस आउटरीच कार्यक्रम पूरे भारत में विशिष्ट है। लंदन से जुड़े प्रो. बीडी लखचौरा ने प्रो. वल्दिया के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

जेएनसीएसएआर के वायरोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय रंगा ने कैंसर की उत्पत्ति के कारणों और अत्याधुनिक उपचार पद्धतियों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से धूम्रपान से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को कहा। एमबीपीजी हल्द्वानी के गणित विभाग के प्रो. नरेंद्र सिजवाली ने परिमित और अपरिमित संख्याओं के बीच के अंतर पर विस्तार से जानकारी दी। जेएनसीएसएआर के रसायन विज्ञान के प्रो. प्रताप विश्नोई ने पानी से हाइड्रोजन गैस बनाने के तरीके की जानकारी दी। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के कृषि विज्ञानी प्रो. एएस जीना ने विद्यार्थियों को जीन कांसेप्ट की जानकारी देते हुए बताया कि जीन आनुवांशिकी की मूल इकाई होती है। आईआईटी मुंबई के प्रो. कंचन पांडे ने साइंस आउटरीच की अवधारणा पर बात करते हुए बताया कि हिमालयन ग्राम विकास समिति ने वर्ष 2009 कार्यक्रम शुरू किया था। इससे 28000 विद्यार्थी और 3500 शिक्षक लाभांन्वित हो चुके हैं। इस कार्यक्रम के साथ देश भर के विभिन्न संस्थानों के कुल 72 वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ वर्ष में छह से 12 दिन साइंस आउटरीच कार्यक्रम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *