तीन करोड़ की लागत से बनेंगे सामुदायिक शौचालय
रुद्रपुर। ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किए जाने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाए जा रहे हैं। इसके लिए तीन करोड़ की लागत से यूएस नगर में 100 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों का चिह्नांकन शुरू कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरा देश 2020 में ही ओडीएफ घोषित हो चुका है। अब शासन का ध्यान अलग हुए परिवारों और शहरों की तर्ज पर सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक शौचालय बनाए जाने पर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक जिले में 110 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्मित किए जा चुके हैं। इस वर्ष 100 शौचालय और बनाए जाने का लक्ष्य जिले को मिला है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन लाख की लागत से शौचालय बनाए जाएंगे। इस धनराशि में 2.10 लाख रुपये केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन से दिए जाएंगे, वहीं 90 हजार रुपये ग्रामनिधि की 15 वें केंद्रीय वित्त से दी जाएगी।
रुद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालयों के लिए बाकायदा पंचायतों से शपथ पत्र लिया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायतों को शौचालय का रखरखाव, बिजली, पानी, स्वच्छता सहित जमीन का शपथ पत्र भी देना होगा।
रुद्रपुर। सामुदायिक शौचालयों को ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर बनाया जाएगा। इसमें ग्रामीण बाजार, धार्मिक स्थल, मेला स्थल सहित ग्राम पंचायत की जमीनें शामिल हैं। इसके लिए बाकायदा संस्था से लिखित सहमति पत्र भी लेना होगा
एसबीएम के तहत जिले को 100 सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य मिला है। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित कराते हुए मानक अनुरूप निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
– अजय सिंह, पीडी डीआरडीए।