परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए उड़न दस्ता टीमें गठित
श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आठ उड़नदस्ता टीमें गठित की हैं। विवि में इन दिनों सम सेमेस्टर व वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं, जो 30 मई तक चलेंगी। श्रीदेव सुमन विवि से करीब 230 उच्च शिक्षण संस्थान संबद्ध हैं। संस्थानों में इन दिनों सम सेमेस्टर व वार्षिक प्रणाली की द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। इन परीक्षाओं में करीब 95 हजार परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीवी श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ते भी निरीक्षण करेंगे। इसके लिए विवि प्रशासन ने आठ टीमों का गठन किया है।