पहाड़ों में हल्की बूंदाबांदी, हल्द्वानी में गिरा पारा…तो धुरा और पातली के जंगलों में लगी आग
बुधवार की दोपहर भीमताल, भवाली, धानाचूली, धारी, बेतालघाट, गरमपानी, मुक्तेश्वर और रामगढ़ क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया था। बारिश नहीं होने से आलू, टमाटर, मटर और शिमला मिर्च की फसलें सूखने लगी हैं। साथ ही फल उत्पादक किसान भी मायूस हैं। रामगढ़ के हरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह और गोपाल सिंह ने बताया कि बारिश नहीं होने से किसानों को फसलों और फलों के उत्पादनों पर असर पड़ रहा है। किसानों ने सर्वे कराकर सूख रही फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं नैनीताल में बुधवार दोपहर में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बूंदाबादी होने से लोगों को उमस से राहत मिली। जीजीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन चंद्र धूसिया ने बताया कि बुधवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन चंद्र धूसिया ने बताया कि बुधवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ह