Wed. Apr 30th, 2025

बाढ़ चौकियों की स्थापना कर 24 घंटे तैनात करें कर्मी : सीएम

रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के चयन के साथ ही बाढ़ चौकियों की स्थापना करने और 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए कहा है। सीएम ने कहा कि बरसात से पहले तटबंधों के रखरखाव और मरम्मत कार्य होने चाहिए। उन्होंने वर्षाकाल में मौसम का पूर्वानुमान व नदियों के जल स्तर पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि सरलीकरण व समाधान नीति के तहत बाढ़ राहत कार्य किए जाएं। सीएम धामी ने बुधवार को जिले के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आगामी मानसून की तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि नदियों का जलस्तर बढ़ने की समय से चेतावनी दी जाए, ताकि नदी किनारे रहने वाले परिवार बाढ़ से पहले ही विस्थापित हो सकें। उनके विस्थापन के लिए विद्यालय, पंचायत व अन्य भवन चिह्नित करें। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, सैटेलाइट फोन, खाद्य रसद, गैस, ईंधन, दवाई आदि का भंडारण किया जाए। बाढ़ आपदा क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे

सीएम ने बाढ़ से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाते हुए आपदा न्यूनीकरण कार्य समय से कर सभी नदी-नालों की ड्रेजिंग करने के निर्देश दिए। सड़क की नालियों, स्कवर की सफाई हो। आपदा के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए भू-धंसाव, भू-कटाव वाले स्थानों को चिह्नित कर सड़क के दोनों ओर जेसीबी तैनात की जाए और वैकल्पिक मार्गों को भी चिह्नित किया जाए। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि आपदा न्यूनीकरण के लिए 17 कार्य चिन्हित कर उन पर काम कराया जा रहा है। डीएम ने नदी-नालों के 51 कार्यों के लिए पांच करोड़ की मांग भी रखी। वहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी, डीएफओ यूसी तिवारी, एडीएम अशोक कुमार जोशी, पीडी अजय सिंह, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एसडीएम कौस्तुब मिश्रा, उपनगर आयुक्त शिप्रा पांडे, प्रभारी अधिकारी अमृता शर्मा आदि थे।

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को मानसून सीजन में संक्रमण रोगों को फैलने से रोकने व बचाव के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ ही पर्याप्त दवाएं होनी चाहिए। एंबुलेंस की भी व्यवस्थाएं रखें। पेयजल विभाग को टंकियों की सफाई करने और क्लोरीनयुक्त शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा। बाढ़ आपदा दौरान ध्वस्त पेयजल लाइनों की तुरंत मरम्मत कराने के लिए पाइप, सॉकेट आदि भंडारण करने, विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था के लिए पर्याप्त पोल, तारें, इंसुलेटर, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *