Wed. May 21st, 2025

लो-वोल्टेज में भी चल सकेंगे सिंचाई के पांच नलकूप

हल्द्वानी। गर्मी के सीजन में लो-वाेल्टेज के दौरान नलकूपाें का संचालन रुकना आम समस्या है। इससे निजात पाने के लिए जल संस्थान की ओर से संचालित अधिकतर नलकूपों में स्टेपलाइजर लगाए गए हैं। अब सिंचाई विभाग के भी पांच नलकूपों में संचालन रुकने की समस्या नहीं होगी। नलकूप खंड ने बरेली रोड पर पांच स्थानों पर स्टेपलाइजर लगाकर नलकूपों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को मजबूत किया है। विभाग ने बरेली रोड के ग्रामीण क्षेत्र नाथोपुर सेमवाल, भवान सिंह नवाड़, धनपुर, बच्चीपुर और बमेठा बंगर में स्टेपलाइजर लगाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है। एई उमेश कुमार ने बताया कि बरेली रोड के ग्रामीण इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या रहने पर नलकूपों का संचालन रुक रहा था, जिसे विभाग की ओर से स्टेपलाइजर लगाने के बाद हल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *