Fri. Nov 22nd, 2024

गुजरात पर मंडरा रहा खतरा, इन तीन टीमों की भी स्थिति खराब, KKR-RR क्वालिफिकेशन के करीब

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है। अगर गुजरात इस मैच में हारती है तो पंजाब किंग्स के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। वहीं, अगर सीएसके को इस मुकाबले में शिकस्त मिलती है तो उनकी प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगी। अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल चौथे स्थान पर है। गायकवाड़ की अगुवाई में सीएसके ने 11 में से छह मैचों में जीत हासिल की है। अभी टीम के तीन मुकाबले बचे हैं। चेन्नई के पास अधिकतम 18 अंकों तक पहुंचने का मौका है। वहीं, 10 मई को खेले जाने वाले मैच में अगर चेन्नई जीतती है तो टॉप-4 में उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा शीर्ष-4 की तस्वीर भी लगभग साफ हो जाएगी। इस जीत के साथ चेन्नई के 14 अंक हो जाएंगे और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। टीम का नेट रनरेट फिलहाल +0.700 है। 14 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पैट कमिंस की टीम को अपने अगले मैच गुजरात और पंजाब के खिलाफ खेलने हैं। अगर हैदराबाद इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो उसके खाते में 18 अंक हो जाएंगे। वहीं, कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स केखाते में 16-16 अंक हैं। दोनों टीमों को बाकी बचे अपने तीन मैचों में सिर्फ एक जीतना है।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खाते में 12-12 अंक हैं। दोनों टीमें क्रमश: पांचवें और छठे पायदान पर हैं। वहीं, पंजाब के खिलाफ जीत के साथ आरसीबी सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। ये तीनों टीमें प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे हैं।
शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम बाहर पहुंचने की कगार पर पहुंच चुकी है। गुजरात के पास अधिकतम 14 अंक तक पहुंचने का मौका है। वहीं, उनका नेट रनरेट भी काफी खराब है। अगर टीम अपने अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेती है तो उनका नेट रनरेट मुसीबत खड़ी कर सकता है। फिलहाल गुजरात टाइटंस -1.320 के रनरेट के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *