Sat. May 3rd, 2025

टैंकर से बांटा 60 हजार लीटर पानी

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति ठप रहने से लोग परेशान रहे। जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में पेयजल टैंकर, पिकअप भेजकर 60 हजार लीटर से अधिक पानी वितरित किया। जिले के चामी, सिरचौड़ी, रैचना, घुटकन्या, मोतियापाथर, कसारदेवी, थपलिया, पोखरखाली, सोमेश्वर, ठटवाल गांव, डीनापानी, शीतलाखेत, गुरुड़ाबांज आदि इलाकों में पेयजल किल्लत रही। सूचना पर जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में पेयजल टैंकर और पिकअप से पानी वितरित किया। जल संस्थान के जेई वीएस मेहता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *