Tue. Apr 29th, 2025

हरिद्वार-ऋषिकेश से 227 बसों में 6,778 तीर्थयात्री चारधाम के लिए रवाना, लगे जय केदार के जयकारे

चारधाम यात्रा के लिए 227 बसों से 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए। आईएसबीटी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, माता मंगला, भोले महाराज, स्वामी नारायण आश्रम के महंत सुनील भगत ने हरी झंडी दिखाकर 11 बसों को रवाना किया। आईएसबीटी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहले यात्रा कठिन होती थी, लेकिन अब ऑल वेदर रोड और अन्य सड़कें ठीक होने से यात्रा आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से केदारपुरी को संवारा गया है। अब बदरीनाथ में भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के स्लॉट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हो चुकी है। माता मंगला ने कहा कि हंस फाउंडेशन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। विवेकानंद अस्पताल के साथ मिलकर हंस फाउंडेशन 12 अस्पताल संचालित कर रहा है। उन्होंने चालकों से अपील की कि वे वाहनों को नियंत्रित गति से चलाएं। कार्यक्रम में 10 बस चालकों को कंबल, जैकेट और छाता भेंट किया गया। रोटेशन के यातायात प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार से चारधाम के लिए 227 बसों 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए है। इस अवसर पर रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला, सुधीर राय, विनोद प्रसाद भट्ट, जीत सिंह पटवाल, जितेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, नवीन तिवाड़ी, भूपाल सिंह नेगी, दिनेश बहुगुणा, मदनमोहन कोठारी, मदन मोहन शर्मा, मेघ सिंह चौहान, रविंद्र राणा, रवि जैन, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *