जाम से निजात के लिए बनाई जाए ठोस कार्ययोजना: कुमार
नैनीताल। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड के सचिव दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने पर्यटन सीजन में जाम से निजात के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वनाग्नि सुरक्षा, मानसून सीजन की तैयारी, जल जीवन मिशन, गड्ढा मुक्त सड़कों की स्थिति, स्वास्थ्य विभाग और पोषण अभियान की समीक्षा की। नैनीताल क्लब में हुई बैठक में उन्होंने पर्यटन सीजन में आवारा पशुओं के कारण यातायात अवरुद्ध होने व जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए शीघ्र निर्माणाधीन गोशालाओं को तैयार करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग, नगर निगम, लोनिवि के अधिकारियों को मानसून से पहले नालियों की साफ-सफाई व झाड़ी कटान के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, प्रभारी सीएमओ श्वेता भंडारी, सीईओ जेएम सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अपर संखाधिकारी कमल मेहरा आदि मौजूद रहे।