Tue. Apr 29th, 2025

रुद्रपुर के जय लोहनी ने जीता कांस्य

रुद्रपुर। आबूधाबी (यूएई) में आयोजित यूथ एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप में देश का परचम लहराते हुए हल्द्वानी के युवराज सिंह खाती ने रजत पदक व रुद्रपुर के जय लोहनी ने कांस्य पदक हासिल किया।
जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) की ओर से अधिकृत जु–जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सु एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में चार से नौ मई तक आबूधाबी (यूएई) में यूथ एशियन जू–जित्सु चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें एशिया से 24 देशों के 683 खिलाड़ियों ने भाग लिया। देश की ओर से 27 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया।इस प्रतियोगिता में भारतीय जू –जित्सु टीम ने चार पदक (दो रजत व दो कांस्य पदक) जीते। इसमें हल्द्वानी के युवराज सिंह खाती अंडर 18 आयुवर्ग के (48 किग्रा) की जु–जित्सु फाइटिंग में रजत पदक, रुद्रपुर शहर के जय लोहनी ने अंडर 18 आयुवर्ग के (48 किग्रा) की जु–जित्सु फाइटिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह राजस्थान की श्वेता यादव ने अंडर 21 आयु वर्ग की (70 किग्रा ) की जू–जित्सु फाइटिंग में कांस्य पदक, असम की लैंग कुंग एडम ने अंडर 21 आयु वर्ग की (48 किग्रा) की जु–जित्सु फाइटिंग में कांस्य पदक जीते। हल्द्वानी की रिद्धिमा नेगी और देहरादून के अश्मित मुंगरा ने टॉप फॉर में अपना स्थान प्राप्त किया। भारतीय जु–जित्सु टीम में कोच की भूमिका में अमित अरोरा, एमआर शाहिद, शेट्टी बालकृष्ण शामिल रहे। इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, महासचिव अमित अरोड़ा, इंडियन जु-जित्सु टीम कोच एमआर शाहिद, उत्तराखंड की अध्यक्ष रसिका सिद्दीकी, ऊधमसिंह नगर डीएसओ जानकी कार्की, जिला जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, किशोर सिंह आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *