विवि परिसर में यूसर्क बनाएगा प्लांट टिश्यू कल्चर लैब
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर यूसर्क अब प्लांट टिश्यू कल्चर लैब बनाएगा। इसका कार्य शीघ्र पूरा कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में आयोजित छात्रों के साथ विज्ञान संवाद कार्यक्रम में दी गई। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनीता रावत और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओपी नौटियाल ने छात्रों से विज्ञान संवाद किया। यूसर्क निदेशक ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से संचालित कार्यक्रम और अनुसंधान के बारे में जानकारी दी। कहा कि समय के साथ शिक्षा एवं अनुसंधान कार्यों में हर दिन नए आयाम जुड़ रहे हैं। इसके लिए छात्रों को सीखने की प्रवृत्ति जागृत करनी होगी। उन्होंने बताया कि यूसर्क की ओर से प्लांट टिश्यू कल्चर लैब बनने जा रही है। डॉ. ओपी नौटियाल ने कहा कि विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान समाज में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये विभिन्न विषयों में शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से नई ज्ञान की खोज और विकास को प्रोत्साहित करती हैं। इसमें विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और तकनीकी विषय शामिल होते हैं। इनका अध्ययन और अनुसंधान समाज को आधुनिक समस्याओं का समाधान और नए उत्पादों और प्रौद्योगिकी के विकास में मदद करता है। इस मौके पर परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत, प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, देवेंद्र भट्ट आदि शामिल रहे।