सीएमओ ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाएं परखीं
सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बृहस्पतिवार को ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय का निरीक्षण किया। सीएमओ ने तीर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। सीएमओ डॉ. जैन ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं और ओपीडी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जांच सुविधा और आवश्यक दवाएं दी गई हैं। चिकित्सालय संबंधी साइन बोर्ड विभिन्न भाषाओं में लगाए गए हैं। आरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में एक स्वास्थ्य जांच टीम तैनात की गई है, जो चारधाम यात्रा में जाने वाले सभी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करेंगी। नेत्र जांच में स्वस्थ पाए जा रहे वाहन चालकों को ही यात्रा पर जाने के लिए अनुमति दी जाएगी। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि चिकित्सालय में प्रशिक्षित मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और आपात चिकित्सा सेवा के लिए हेल्पलाइन 104 और 108 को प्रचारित किया जा रहा है।