नए भवन में शिफ्ट हुआ पिथौरागढ़ जिला महिला अस्पताल
पिथौरागढ़। खनन न्यास निधि से बने जिला महिला अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया है। नए भवन में शिफ्ट होने के बाद प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी। पिथौरागढ़ बैंक रोड के पास खनन न्यास निधि 3.5 करोड़ से महिला अस्पताल के नए भवन का निर्माण किया गया है। अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसे नए भवन में शिफ्ट कर दिया है। नए भवन में मरीजों को पर्याप्त बेड मिलेंगे। अब रोगियों को बरामदे में भर्ती नहीं होना पड़ेगा। वर्तमान में महिला अस्पताल में 62 बेड के सापेक्ष 32 बेड ही उपलब्ध हैं। अस्पताल में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विभाग के संचालित होने के बाद अस्पताल में बेड की संख्या कम हो गई थी। अस्पताल में बेड कम होने से तीमारदार और मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती को बरामदे में भी भर्ती करना पड़ रहा था। अब नए भवन में अस्पताल के शिफ्ट होने से लोगों को राहत मिलेगी।
पिथौरागढ़। नया अस्पताल भवन मुख्य सड़क से लगा है। इसका मुख्य गेट सड़क से लगा है। इसके चलते एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल परिसर तक पहुंचाने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। सिल्थाम से गांधी चौक तक सड़क के संकरा होने से पुराने भवन तक एंबुलेंस ले जाने में कई बार जाम की स्थिति हो जाती थी
जिला महिला अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया है। इससे रोगियों को राहत मिलेगी। रोगियों को बेड की कमी नहीं होगी। – डॉ. जेएस नबियाल, पीएमएस जिला अस्पताल पिथौरागढ़।
महिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया है। खनन न्यास निधि से अस्पताल भवन बनाया गया है। – नीरज ओली, सहायक अभियंता आरईएस पिथौरागढ़।