अब जम्मू, देहरादून और जयपुर से भी जुड़ेगा भुंतर हवाई अड्डा, तीन नई उड़ानों की तैयारी
भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली का हवाई अड्डा देश के तीन नए शहरों से जुड़ने जा रहा है। इसमें राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर, जम्मू और देहरादून शामिल हैं। वर्तमान में भुंतर हवाई अड्डा के लिए दो ही उड़ानें होती हैं। दिल्ली से भुंतर और भुंतर-अमृतसर के 48 सीटर विमान की दो ही उड़ानें हो रही हैं। मगर तीन नए शहरों के साथ हवाई सुविधा जुड़ने से कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे। भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के लिए नई उड़ानें शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। जयपुर, जम्मू और देहरादून को 48 और 72 सीटर एलायंस एयर के जहाज चलाना प्रस्तावित हैं। मगर लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के चलते यह प्रक्रिया रुक गई है। जून से उड़ानें आरंभ हो सकती हैं। नए शहरों से हवाई सेवा का विस्तार होने से कुल्लू घाटी में हाई प्रोफाइल सैलानियों की पहुंच भी आसान होगी।