Mon. Apr 28th, 2025

आज और कल बदलेगा रूट, वीकेंड पर जाम की समस्या से बचने के लिए पुलिस ने उठाया कदम; यह होगा नया प्लान

पुलिस-प्रशासन ने वीकेंड पर नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर इत्यादि स्थानों के लिए जा रहे पर्यटकों, आमजनमानस और वाहन चालकों के लिए शनिवार और रविवार का यातायात प्लान जारी किया है। वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी आने वाले पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल जाएंगी।

■ बरेली रोड से नैनीताल/भीमताल की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे।

■ रामपुर रोड से नैनीताल/भीमताल की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनापानी तिराहे से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से जाएंगे।

■ कालाढूंगी रोड से नैनीताल/भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल/लालडांठ तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से जायेंगे।

■ वीकेंड के दौरान शनिवार और रविवार को इन सड़काें पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *