Fri. Nov 1st, 2024

नूरपुर रोड से बैजनाथ तक आज से चलेंगी दो रेलगाड़ियां, हजारों लोगों को मिलेगी राहत; जान लीजिए टाइम टेबल

पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर करीब 10 महीने के इंतजार के बाद 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक लोग सस्ता व आरामदायक रेलगाड़ी का सफर कर सकेंगे।

शनिवार से नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक दो रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी। जबकि नूरपुर रोड से आगे पठानकोट तक रेलगाड़ी चलने में अभी समय लगेगा, क्योंकि चक्की खड्ड पर रेल पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।

रेलवे बोर्ड मंडल फिरोजपुर के प्रबंधक सुरेश साहू का कहना है कि शनिवार से दो रेलगाड़ियां चलाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। इसकी समय सारिणी भी तय कर दी गई है। 26 अप्रैल को रेलवे बोर्ड ने नूरपुर से बैजनाथ तक रेल ट्रैक पर रेलगाड़ी चलाने के लिए कवायद शुरू की थी। चारों ट्रायल सफल रहने के बाद रेलवे बोर्ड ने शनिवार से दो रेलगाड़ियों की आवाजाही को हरी झंडी दे दी है।

नूरपुर रोड से बैजनाथ का किराया 60 रुपये है। इसके अलावा न्यूनतम किराया 30 रुपये है। 10 माह से इस रेलमार्ग के कोपरलाहड़ में रेलवे ट्रैक के टूटने से रेल सेवा बाधित थी। लोगों की मांग पर कुछ समय बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ के लिए दो ट्रेन चलाई गईं, लेकिन कोपरलाहड़ के पास जुलाई 2023 में बरसात के कारण रेल ट्रैक हवा में लटक गया, जिससे रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर से स्थगित कर दी गई।

कब-कब हुए ट्रायल

  • 26 अप्रैल को पहली बार नूरपुर रोड से बैजनाथ तक खाली इंजन से ट्रायल किया।
  • 1 मई को इंजन के साथ दो रेल कोच जोड़कर ट्रायल किया।
  • 7 मई को इंजन के साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के सात कोच जोड़ कर नूरपुर से ज्वालामुखी रोड तक ट्रायल।
  • 8 मई को चार कोच वाली सवारी ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ तक भेजी गई।

पहले पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलती थीं सात रेलगाड़ियां

इससे पहले पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सात रेलगाड़ियां चलती थीं, लेकिन अगस्त 2022 में चक्की खड्ड पुल ध्वस्त होने के कारण सभी रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गईं। इसके बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां जाने लगीं।

16 जुलाई, 2023 को कोपरलाहड़ में बरसात में रेल ट्रैक टूट गया। इससे आवाजाही बंद हो गई। मार्च से बैजनाथ से कोपरलाहड़ स्टेशन तक दो रेलगाड़ियां आनी शुरू हो गई थीं।

यह रहेगी रेलगाड़ियों की समय सारिणी

पहली ट्रेन नंबर 04700 सुबह बैजनाथ से छह बजे चलेगी जो सुबह 9:56 बजे नगरोटा सूरियां और दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन नंबर 04686 बैजनाथ से दोपहर तीन बजे चलेगी और देर शाम 7:28 बजे नगरोटा सूरियां पहुंचेगी। रेलगाड़ी रात 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी।

इसी तरह नूरपुर रोड से पहली ट्रेन नंबर 04699 सुबह छह बजे चलकर सुबह 7:47 बजे नगरोटा सूरियां व दोपहर 12 बजे बैजनाथ पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन नंबर 04685 दोपहर 2:30 बजे नूरपुर रोड से चलकर शाम 4:10 बजे नगरोटा सूरियां तथा शाम 8:20 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।

इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगी राहत

नूरपुर रोड से रेल सेवा बहाल होने से कोपरलाहड़ से जवाली तक हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इस क्षेत्र के लोगों के लिए आवाजाही का एकमात्र साधन रेलगाड़ी ही है।

कोपरलाहड़, राजल, तकीपुर, रानीताल, त्रिपल, धार, धंगड़, बासा मेवा, हरिपुर, गुलेर, बिलासपुर, सकड़ी, नंदपुर, जलरियां, लदरेट, बरियाल, नगरोटा सूरियां, लुदरेट, सुगनाड़ा, कथोली, कटोरा, अमलेला, जरपाल, धार जोत, हरसर, जवाली के लोगों को अब सुविधा मिलेगी। कई लोगों को पांच से आठ किलोमीटर पैदल चलकर बस लेनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *