Fri. Nov 1st, 2024

मिथुन चक्रवर्ती के साथ कोई अभिनेत्री नहीं करना चाहती थी काम, आज भी याद कर छलक जाता है दर्द

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक मिथुन चक्रवर्ती ने 80 और 90 के दशक में अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरह्ट फिल्में दी हैं। मगर इंडस्ट्री में पैर जमाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में बताया कि शुरुआत में कोई भी अभिनेत्री उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि वह सब उन्हें बी-ग्रेड एक्टर मानती थीं। इसके साथ ही उन्होंने उनका साथ देने के लिए एक दिग्गज अभिनेत्री को श्रेय दिया, जिनके सपोर्ट के कारण वह सुपरस्टार बनकर उभरे। मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म ‘मृगया’ से अभिनेत्री ममता शंकर के साथ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने शुरुआती करियर के बारे में बात करते हुए बताया, ‘कोई भी बड़ी हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थी। उन्हें लगता था मैं एक छोटा कलाकार हूं।’ उन्होंने बताया कि लोगों को इस बात पर संदेह था कि क्या वह कभी हीरो बन पाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सबके बारे में सोचकर उन्हें आज भी बहुत दुख होता है। अभिनेता ने बताया कि अक्सर अभिनेत्रियां फिल्म की घोषणा के बाद बाहर हो जाती थीं।

इसके साथ ही कई अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर असुरक्षित थे कि वह एक दिन इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाएंगे। इसके चलते वह उनके को-स्टार्स को धमकी देते थे कि अगर उन्होंने मिथुन के साथ काम किया तो फिर कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करेंगी। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि यह जीनत अमान ही थीं जिन्होंने उनके साथ काम करने का जोखिम उठाया। निर्देशक ब्रिज सदाना ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘तकदीर’ बनाने का फैसला किया और जीनत अमान से कहा कि इस फिल्म में मिथुन लीड एक्टर होंगे।

निर्दशक के मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने सवाल पर जीनत अमान ने हामी भर दी थी। इसके बाद कई अन्य अभिनेत्रियों ने उनके साथ काम करने का फैसला किया। मिथुन चक्रवर्ती आज तक इसके लिए जीनत अमान के आभारी हैं। अभिनेता ने ‘यादों की कसम’, ‘बात बन गई’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शेरा’जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *