Mon. Nov 25th, 2024

मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी; विभाग ने दी ये चेतावनी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला में आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में आंधी व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ऊना में शुक्रवार शाम चार बजे के बाद एकाएक मौसम ने मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। जिसके चलते शहर व आसपास के गांवों में अनेक पेड़, बिजली की तारें टूटकर गिर गए। इससे अनेक क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बारिश व ओलावृष्टि लोगों को भीषण व झुलसती गर्मी से कुछ राहत मिली है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से शहर का तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है।

वहीं, ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि से खेत में लगी भिंडी, लौकी, बैगन, टमाटर, शिमला, हरी मिर्च, करेला, प्याज, खीरा, सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई किसानों ने खेतो में फसलों को इकट्ठा कर तिरपाल से ढककर बचाने की जुगत बिठाई लेकिन तेज हवा के कारण कई जगह तिरपाल उड़ गए या फट जाने से खेतों में पड़ी तूड़ी भीग गई।

बारिश के चलते लोगों को मिली गर्मी से राहत

लगभग आधे घंटे तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सराज के पखरैर, केओली, रूहाडा व बलियारा में ओलावृष्टि से सेब के पौधों से फूल झड़ गए और एंटी हेलनेट भी फट गए। कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *