18 काउंटरों पर हुआ तीर्थयात्रियों का पंजीकरण
चारधाम के लिए पंजीकरण के तीसरे दिन 18 काउंटरों पर पंजीकरण किए गए। प्रशासन ने शुक्रवार को तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 6 पंजीकरण काउंटर आईएसबीटी परिसर में भी शुरू कराए। हालांकि बार-बार सर्वर डाउन होने से तीर्थयात्री परेशान रहे। वहीं लाइन में खड़े तीर्थयात्रियों के बीच नोक-झोंक भी हुई। परिसर में मौजूद पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों को पंजीकरण के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए डीएम सोनिका ने पंजीकरण के लिए 6 और काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए थे। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बृहस्पतिवार की रात नौ बजे आईएसबीटी में एक हजार टोकन बांटे गए। सुबह पांच बजे से ही यात्री पंजीकरण के लिए लाइन में लग गए। सुबह सात बजे पंजीकरण के लिए ट्रांजिट कैंप परिसर में सभी 12 काउंटरों पर भीड़ लग गई थी। जिस पर प्रशासन ने आईएसबीटी परिसर में 6 नए काउंटर शुरू किए। डीएम सोनिका ने भी साढ़े ग्यारह बजे ट्रांजिट कैंप पहुंच कर पंजीकरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीएम सोनिका ने कहा कि व्यवस्थाओं को चाकचौबंद बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पंजीकरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।