समर्थ पोर्टल में पंजीकरण के दौरान हुई गलती सुधारने का मिलेगा मौका
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान यदि आपसे कोई गलती हुई है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पंजीकरण की अंतिम तिथि से पूर्व समर्थ पोर्टल पर गलती सुधारने के लिए एक मौका दिया जाएगा। श्रीदेव सुमन विवि में स्नातक पाठ्यक्रम के तहत प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। समर्थ पोर्टल पर एक पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण से 10 संस्थानों में प्रवेश का विकल्प छात्र को दिया जाता है। हर संस्थान की मेरिट अलग-अलग होती है। छात्र को मिले 10 विकल्प वाले संस्थानों में मेरिट के हिसाब से प्रवेश दिया जाता है। लेकिन पंजीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी न होने से कई छात्र गलतियां कर रहे हैं। श्रीदेव सुमन विवि के प. ललित मोहन शर्मा परिसर के समर्थ पोर्टल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डाॅ. एसके नौटियाल ने बताया कि यदि किसी छात्र से पंजीकरण में गलती हुई है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। अंतिम तिथि से पूर्व छात्र को गलती सुधारने के लिए एक मौका दिया जाएगा। एक जून से प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।